
कटनी। जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में कक्षा 6वीके लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करनें की अंतिम तिथि 16 सितंबर को दृष्टिगत रखते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री के.के.डहेरिया ने जनपद शिक्षा केन्द्र के समस्त विकासखण्ड स्रोत समन्वयक को आवश्यक निर्देश दिए है।
विकासखंड स्रोत समन्वयक को पात्र छात्रों को आवेदन करानें हेतु प्रेरित करने के निर्देश
जिला स्रोत समन्वयक द्वारा जारी पत्र में जिले में समस्त शासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं में विकासखंड स्तर पर कक्षा 5वी में अध्ययन करने वाले पात्र विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या मे ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित कर आवेदन करानें तथा आवेदित छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है