AutomobileFEATUREDLatestTechnologyव्यापार

Get More Mileage From Car छोटी छोटी ट्रिक्स से आपकी कार देगी बंपर माईलेज

How To Get More Mileage From Car In City: ज्यादातर लोग अपनी मैक्सिमम ड्राइविंग सिटी के अंदर करते हैं, जहां उन्हें आमतौर पर माइलेज की परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहरों में ट्रैफिक के कारण कोई भी व्हीकल कम माइलेज देता है. ऐसे में अगर आपको सिटी ड्राइविंग के दौरान अपनी कार से ज्यादा माइलेज चाहिए तो आपको उसके लिए कुछ प्रो टिप्स अपनाने पड़ेंगे. यह टिप्स क्या हो सकते हैं, चलिए बताते हैं.

सिटी में ट्रैफिक ज्यादा होता है, इसलिए आपको धीमी स्पीड से चलना चाहिए. अगर आप तेज स्पीड पर जाएंगे तो आपको बार-बार ब्रेकिंग की जरूरत होगी और फिर स्पीड बढ़ानी होगी. इससे माइलेज ड्रॉप होता है. इसीलिए, आपको कोशिश करना चाहिए कि कम स्पीड पर चलें, जिससे ब्रेकिंग कम करनी पड़े और आप कॉन्सटेंट स्पीड बनी रहे. इससे फ्यूल कंजप्शन कम होगा.

2. हार्ड एक्सीलेरेशन से बचें

हार्ड एक्सीलेरेशन से बचें. हार्ड एक्सीलेरेशन से इंजन पर ज्यादा जोर पड़ता है. ऐसे में उसे  ज्यादा पावर जनरेट करनी होती है, जिसके लिए ज्यादा फ्यूल खर्च होगा. इसका मतलब है कि अगर आपने हार्ड एक्सीलेरेशन किया तो कम माइलेज मिलना तय है.

3. रेड लाइट पर इंजन बंद कर दें

अगर आपको रेड लाइट पर ज्यादा समय लगने वाला हो, तो अपनी कार का इंजन बंद कर दें. इससे भी आपको काफी फ्यूल बचाने में मदद मिलेगी, जो एंड ऑफ द डे आपकी फ्यूल कॉस्ट को बचाता है. यह तरीका माइलेज बढ़ाने में भी मदद करता है क्योंकि जो फ्यूल रेड लाइट पर बचेगा, वो आगे की यात्रा में खर्च होगा.

4. कार का रखरखाव सही से करें

कार का रखरखाव सही रखने से कार का इंजन ठीक से काम करता है, जिससे माइलेज बढ़ता है. इसलिए रेगुलर तौर पर कार की सर्विसिंग करवाएं और टायरों का प्रेशर सही रखें. टायरों का प्रेशर भी कार के माइलेज पर असर डालता है. इसीलिए, इसे सही लेवल पर रखें.

Back to top button