अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा द्वारा श्रद्धाभक्ति उल्लास के साथ मनाया गणेशोत्सव

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा द्वारा श्रद्धाभक्ति उल्लास के साथ मनाया गणेशोत्स
कटनी-अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव के निर्देशन में भार्गव गार्डन प्रेम वाटिका में गणेशोत्सव बहुत ही श्रद्धा भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूज्य गणराज के समक्ष दीपज्जवलन कर उनका पूजन कर माल्यार्पण किया उसके बाद विविध व्यंजनों का भोग समर्पित कर गणपति की आराधना में सबने एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति देर तक चलती रही इसके बाद सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरण कर सबने विविध व्यंजनों का स्वाद लिया विघ्न विनाशक गौरी पुत्र गणेश की महिमा गान भजन पूजन के बाद सरप्राइज़ गेम भी रखा गया जिसकी विनर रहीं सुशीला शर्मा और दीपा दुबे इनको पुरस्कार के साथ ही रिद्धि सिद्धि का टाइटिल दिया गया। कार्यक्रम में खूब आनंद रस और गणपति की कृपा बरसी ।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति और सहयोग शशी दुबे कार्यकारी जिला अध्यक्ष कटनी जिला संगठन मंत्री ममता गर्ग रंजना गर्ग शांति तिवारी सुशीला शर्मा मनीषा पाण्डेय डॉ लक्ष्मी द्विवेदी आरती चौबे शोभना खंपरिया,निशा तिवारी कल्पना बड़गैंया दीपा दुबे दीपमाला आदि का रहा ।