Latest

गहोई समाज ने मनाई गुप्त जयंती: रुद्राभिषेक और सुंदरकांड पाठ का किया आयोजन

कटनी। राष्ट्रकवि श्री मैथिली शरण गुप्त जी की जयंती पर श्री गहोई वैश्य धर्मशाला में तीन दिनों तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक का भव्य कार्यक्रम किया गया। आचार्य श्री रजनीश शास्त्री जी के सानिध्य में 2,3 एवं 4 अगस्त को शिवलिंग निर्माण में गहोई समाज के बंधुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। साथ ही हनुमत कुटी के संत श्री सुरेंद्र दास जी महाराज का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हुआ। इस अवसर पर गहोई समाज के सरपंच डॉ हजारीलाल नौगरहिया, अशोक सेठिया , कमलेश सुहाने, राकेश सुहाने, अग्रज लहरिया, चंचल कनकने , अजय मसुरहा, दीपक लहरिया, राजकुमार गंधी, सुधीर कनकने , संजय सुहाने, सुरेंद्र सेठिया ,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी “टंडन”, नरेंद्र खंताल, महिला समिति अध्यक्ष सीमा गंधी, विभा कंदेले, रेखा चौदहा, अन्नपूर्णा सरावगी, अंशु टुड़हा, मनीषा कनकने ,मीना सुहाने ,उषा नौगरहिया ,आभा नौगरहिया, शोभा कस्तवार, मीना सरावगी, जयंती खंताल, रश्मि बरसैंया, भारती छिरौल्या, गीता बरसैया,कीर्ति त्रिसोलिया,मोहिनी बरसैया, नीरा सेठिया ,शशि बाला नगरिया, नीता बिचपुरिया,रीना कुचिया, साधना सोनी ,सीमा लहरिया, शिल्पी सोनी “टंडन” स्वाति सरावगी एवं जन समूह की उपस्थिति रही। भजनों एवं हर-हर महादेव के जयकारों के साथ सबने श्रावण मास में हरियाली अमावस्या के अवसर पर भगवान शिव की आराधना की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। बजरंग बाल रामायण समाज का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। श्री गहोई वैश्य महिला समिति ने भगवतजनों के प्रति कृतज्ञता जागृत की।

Back to top button