katniLatest

कबाड़ व्यवसायियों द्वारा निकाला जिला प्रशासन का अर्थी जुलुस

कबाड़ व्यवसायियों द्वारा निकाला जिला प्रशासन का अर्थी जुलुस

कटनी। गत दिनों जिला प्रशाशन द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने बाली कबाड़ दुकानों क़ो सील कर दिया गया था जिससे कबाड़ व्यापारियों क़ो कई दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा छोटे कबाड़ बीनने बालो क़ो तो अपने जीवन यापन मे भी बिकट संकट आ गया हैं।

दूकान क़ो फिर से खोलने की मांग क़ो लेकर आज समस्त कबाड़ व्यवसाई ने आज जिला प्रशासन का अर्थी जुलुस निकाला जो जो सैयद बाबा गली से शुरू हो कर मिशन चौक आजाद चौक शेर चौक झंडा बजार सुभाष चौक से होते हुए कचेरी चौक पहुंचा जहाँ जिला प्रशासान क़े मुर्दाबाद क़े नारे लगाए गए व ज्ञापन एस डीएम क़ो ज्ञापन दिया गया उसके बाद नगर निगम का घेराव भी किया गया ज्ञापन मे बताया गया की कटनी जिले के निवासी है, अधिकतर लोग शहर से लगे क्षेत्र में रहते हैं एवं शहर का कबाड-कचरा बीनकर बेचते हैं।

जिससे हमारे परिवार का पालन-पोषण होता है यह कि, कटनी नगर निगम एवं तहसीलदार महोदय सभी कबाड़ खरीदने वालों की दुकानों को 20 जून को सील कर दिया गया है, जिस कारण कोई भी दुकानदार हमारा सामान नही खरीद रहा है, हमें और हमारे परिवार को भूखो मरने की नौबत आ गई है ।

अतः आपसे अनुरोध है किं कटनी के 15000 पन्द्रह हजार गरीब हरिजन परिवार का भरण-पोषण इसी काम से होता चला आ रहा है। तत्काल कटनी कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर सील हुई दुकानों को खुलवाने की कृपा करें, कार्यवाही न होने की स्थिति में हम सब 30 जून क़ो को मुख्यमंत्री निवास के सामने अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन कटनी एवं सरकार की होगी ।

Back to top button