Latest

Free Tatoo Banawao: पहले रामलला और अब भोलेनाथ… कानपुर के फराज फ्री में बनाएंगे शिव के 51000 टैटू

Free Tatoo Banawao: पहले रामलला और अब भोलेनाथ… कानपुर के फराज फ्री में बनाएंगे शिव के 51000 टैटू

Free Tatoo Banawao: पहले रामलला और अब भोलेनाथ… कानपुर के फराज फ्री में बनाएंगे शिव के 51000 टैटू। कानपुर में गंगा-जमुनी तहजीब दिखाई दी. मुस्लिम टैटू आर्टिस्ट फराज जावेद ने सावन में 51 हजार भगवान शिव के टैटू को फ्री में बनाने का संकल्प लिया है. इससे पहले रामलला की प्रतिष्ठा के मौके पर 51 हजार लोगों के हाथों पर फ्री में जय श्रीराम का टैटू बनाकर आर्टिस्ट ने सुर्खियां बटोरी थीं. कानपुर के हार्ट ऑफ द सिटी कहे जाने वाले नवीन मार्केट में एक्सपोज टैटू के नाम से टैटू आर्टिस्ट की दुकान है. सावन के महीने में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ टैटू बनवाने के लिए के लिए दुकान पर पहुंच रही है।

सभी धर्मों के प्रति मन में विश्वास रखने वाले फराज जावेद मानते हैं कि एक-दूसरे से सहयोग में जो भी हो सके करना चाहिए. टैटू आर्टिस्ट फराज ने पूरे सावन के महीने में भगवान शिव की फोटो शिवलिंग और ओम नमः शिवाय के टैटू फ्री में बनाने का संकल्प लिया है. फराज जावेद 51 हजार शिवलिंग टैटू बनाने जा रहे हैं. फराज यह काम हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम रखने के लिए पूरे सावन के महीने में करेंगे. इससे पहले रामलला की प्रतिष्ठा के मौके पर फराज 51 हजार लोगों के हाथों पर जय श्रीराम का टैटू बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

मुस्लिम युवक फ्री में बनाएगा टैटू

एक आर्टिस्ट होने के नाते फराज की हर धर्म में आस्था और विश्वास है. फराज ने कहा कि उन्हें अपनी आस्था प्रकट करने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है. इसलिए उन्होंने 51 हजार भगवान शिव के फ्री टैटू बनाने का संकल्प लिया है. फराज पिछले 14 सालों से टैटू बनाने का काम कर रहे हैं. फराज की दुकान कानपुर के हार्ट ऑफ द सिटी कहे जाने वाले नवीन मार्केट में एक्सपोज टैटू के नाम से मशहूर है. फराज ने अपने संकल्प की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सेवा उनकी शॉप पर दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

टैटू बनवाने के लिए भारी संख्या में जुट रहे लोग

फराज बताते हैं कि टैटू बनवाने में किसी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है. टैटू बनवाने को लेकर तरह-तरह की फैली भ्रांतियां और बीमारियों की बातों को दरकिनार करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे यहां आधुनिक तकनीक से टैटू बनाया जा रहा है. हर एक टैटू को बनाने के लिए हम नई नीडल का प्रयोग करते हैं, ताकि हमारे यहां टैटू बनवाने वालों को कोई भी दिक्कत या परेशानी न हो.

फिलहाल इस समय इस संकल्प को पूरा करने के लिए उनकी शॉप पर भगवान शिव की मूर्ति, ओम नमः शिवाय और शिवलिंग के टैटू बनवाने के लिए युवाओं-युवतियों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. वह अपने रेगुलर ग्राहकों के साथ ही टाइम देकर अपने संकल्प को भी पूरा करने में लगे हुए हैं. युवा भी सावन के पवित्र माह में अपने बाजू और हाथों की कलाइयों पर भगवान शिव के टैटू बनवा रहे हैं.

Back to top button