Breaking
7 Nov 2024, Thu

flood: बाढ़-बारिश का कहर, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मची तबाही, कई राज्यों में अलर्ट

20210728 114330
...

flood: बाढ़-बारिश का कहर, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मची तबाही, कई राज्यों में अलर्ट, पूरे देश को फिलहाल मानसून में अपने कब्जे में ले रखा है और ज्यादातर जगहों पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में यूपी-बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर गंभीर स्थिति बनी हुई है. पहाड़ों पर लैंड स्लाइड की घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं मैदानी इलाकों में स्थानीय नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने की वजह से कई गांवों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

मौसम विभाग की मानें तो कई राज्यों में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने उत्तारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं दक्षिण भारत में कोंकण और गोवा क्षेत्र के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. इन दोनों के अलावा मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी में आईएमडी ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका असर भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है.

यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए भी मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में आंधी, आकाशीय बिजली के साथ-साथ भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. इन राज्यों के अलावा सिर्फ जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में बारिश का यलो अलर्ट है.

इसे भी पढ़ें-  पटना-कोटा-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन का एक-एक फेरा शुरू

कई जगहों पर आफत की बारिश

पूरे देश में कई जगहों पर बारिश की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मुंबई के वसर् इलाके में खेती का काम करने गए 16 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए थे. तानसा नदी पर बने डैम से पानी छोड़ने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. हालांकि वक्त रहते एनडीआरएफ टीम ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया.

वहीं उत्तराखंड के रामनगर में कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर में नदी किनारे दुकानदारों ने दुकानें खाली करना शुरू कर दिया है. क्योंकि अगर नदी का जल स्तर ज्यादा बढ़ता है तो उनकी दुकानों तक पानी आने की संभावना बढ़ जाती है.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बह रही नारायणी नदी भी उफान पर है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नारायणी नदी पर उफान की वजह ये है कि नेपाल की ओर से 4.4 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे शहर में त्राहि त्राहि मच गई है. कई स्कूल, हॉस्पिटल और सड़कें जलस्तर बढ़ने की वजह से डूब गए हैं. मौके पर फिलहाल एनडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं.

यूपी की राझधानी लखनऊ से एक वीडियो सामने आया है जिसमें विकास नगर में एक सड़क धंसती हुई दिखाई दे रही है. भारी बारिश की वजह से इससे पहले भी प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों से इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस सड़क पर ट्राफिक को रोका गया है.

उत्तराखंड में जोशीमठ के विष्णु प्रयाग से 2 किलोमीटर ऊपर पैंका पुल के पास पहाड़ी का हिस्सा टूट कर गिरा है. इसकी वजह से राज्य की चारधाम यात्रा में बद्रीनाथ का रूट पूरी तरह से जाम हो गया. भारी बारिश की वजह से पहाड़ों में कई जगहों पर लैंड स्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम