
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, NDRF की 26 टीमें तैनात, 130 ट्रेनें रद्द
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ से राहत और बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी NDRF की 26 टीमें तैनात की जा रही हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. 12 टीमें पहले से ही वहां मौजूद हैं. अब 14 टीमें और भेजी जा रही हैं. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
भारत के दो राज्यों तेलंगाना और आंध्र-प्रदेश में बाढ़ से हालात खराब हैं. जहां तेलंगाना में कई जगहों पर पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से 21 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं 10 का रास्ता बदला गया है. भारी बारिश के चलते तेलंगाना में केसामुद्रम और महबुबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रायनपाडु में भारी जल प्रवाह की वजह से दक्षिणमध्य रेलवे ने भी दो ट्रेनों को डायवर्ट किया है. बारिश वाली ट्रेनों के यात्रियों को सड़क मार्ग से काजीपेट जंक्शन ले जाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि NDRFकी जोटीमेंतैनात की गई हैं. वो कई डिवाइस से लैस हैं. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच रेल मार्ग और सड़क मार्ग दोनों कट गए है. दोनों तेलुगू राज्यों की सीमा पर पुल को नुकसान पहुंचने पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है और लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. रेलवे ट्रैक डूबने और बह जाने की वजह की से वारंगल और विजयवाड़ा रुट में पहले से ही करीब 130 ट्रेनों को रद्द किया गया है