Latest

अंततः शिक्षकों को चतुर्थ–क्रमोन्नत वेतनमान का मिला लाभ,सी.एम. द्वारा की गयी घोषणा से शिक्षकों में दौड़ी हर्ष की लहर

अंततः शिक्षकों को चतुर्थ–क्रमोन्नत वेतनमान का मिला लाभ,सी.एम. द्वारा की गयी घोषणा से शिक्षकों में दौड़ी हर्ष की लह

कटनी/आज भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के कर्मचारी हितेषी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों को 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर चतुर्थ समयमान वेतनमान देने की बड़ी घोषणा करके विभिन्न शिक्षक संगठनों, राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिओं और अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के पदाधिकारिओं द्वारा एक लंबे समय से लड़ी जा रही लड़ाई को विराम दे दिये हैं । शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शासन की ओर से मिले इस उपहार से शिक्षक समाज में व्यापक हर्ष व्याप्त है।
जानकारी देते हुए, अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के प्रवक्ता मार्तण्ड सिंह राजपूत ने बताया कि गत दिवस अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ की कटनी इकाई द्वारा पूरे वजनदारी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष, शिक्षकों के वित्तीय हित से जुड़ी इस न्यायोचित मांग को रखकर इसे पूर्ण करने हेतु जबरजस्त ढंग से दबाब बनाया गया था। कर्मचारियों के नेतृत्व गणों की बात को मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता से लेते हुए, अपने कटनी दौरा में ही संकेत दे दिये, थे कि शिक्षकों की इस मांग को वे यथा शीघ्र पूर्ण करने के पक्ष में विचार कर रहे हैं। हाला इस हेतु मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा करने गये अन्य शिक्षक संगठनों की भूमिका को भी कम करके आँका नहीं जा सकता। सभी संगठनों के संयुक्त प्रयास का ही प्रतिफल रहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों को अन्य विभागों के कर्मचारियों के समान अब अगस्त 2023 से चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाने की घोषणा की गयी है। इस निर्णय के लागू होने पर शिक्षकों को 12 वर्ष, 24 वर्ष, 30 वर्ष एवं 35 वर्षो की सेवा पूर्ण करने पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिलना तय हो गया है। जो कि शिक्षकों के लिये मध्य प्रदेश शासन की बहुत बड़ी सौगात मानी जा रही है।इस सत्र में इस निर्णय के लागू होने से शासन पर 117 करोड़ का व्यय आने का संकेत देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट किया गया कि, शिक्षकों के हित में ऐसा करने से उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गये इस महत्वपूर्ण निर्णय का मध्य प्रदेश अधिकारी- कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के संस्थापक सरमन तिवारी, अध्यक्षआर.के.बत्रा,प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह सहित वरिष्ठ स्तंभ हरप्रीत सिंह ग्रोवर, सुनील मिश्रा,रामाधार गौतम, अखिलेश मेहरा, पदमकांत पटेल, कमलेश बर्मन,दादूराम पटेल, अनुज दाहिया,पूरणेश उइके,अजय गौतम, मोहम्मद समीम,संजय मिश्रा,भगीरथ तिवारी, सोहन लाल चौधरी, रामकिशोर शर्मा,विवेक दुबे, श्रीमति कविता जैन, नीतू दाहिया,निधि पटेरिया, जितेंद्र दुबे, के. एल. बुनकर, अनिल मिश्रा, अवधेश दाहिया, धर्मेन्द्र त्रिपाठी,मनीष दीक्षित, हरीश सक्सेना, उदयभान सिंह,के.सी.सिंह,प्रमोद मिश्रा, शिवकुमार सोलंकी, दिलीप प्यासी सहित अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ में सम्मलित सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा हार्दिक स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया है.

Back to top button