तस्करी का फिल्मी प्लान हुआ फेल, खाकी ने ऐसे पकड़ा चतुर गैंग
तस्करी का फिल्मी प्लान हुआ फेल, खाकी ने ऐसे पकड़ा चतुर गैंग

तस्करी का फिल्मी प्लान हुआ फेल, खाकी ने ऐसे पकड़ा चतुर गैंग। अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 1.5 करोड़ के अवैध गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त कन्टेनर ट्रक को भी बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
तस्करी का फिल्मी प्लान हुआ फेल, खाकी ने ऐसे पकड़ा चतुर गैंग
दरअसल, जिले में इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराधों के रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण, तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्रवाई करने के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिए गए हैं. मुखबीर से मिली सूचना के आधार लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजापुर मोड़ के पास से एक कन्टेनर ट्रक वाहन संख्या NL 01 Q 7128 को पकड़ा गया।
जिससे 2 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में एक ने अपना नाम चन्द्रमणि नायक दूसरे ने जोगेन्द्र नायक बताया. जिनके द्वारा पूछताछ में कन्टेनर ट्रक में कुल 4 क्विंटल 24.700 गांजा छिपाकर ले जाने की जानकारी दी।