FASTag KYC: फरवरी से पहले केवाईसी जरूरी, नहीं तो निष्क्रिय हो जाएगा फास्टैग, इस लिंक से अपडेट करें
FASTag KYC: फरवरी से पहले केवाईसी जरूरी, नहीं तो निष्क्रिय हो जाएगा फास्टैग, इस लिंक से अपडेट करें
fastag
FASTag KYC: फरवरी से पहले केवाईसी जरूरी, नहीं तो निष्क्रिय हो जाएगा फास्टैग, इस लिंक से अपडेट करें । टोल भुगतान के लिए फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने फास्टैग का केवाईसी नहीं कराया है तो 31 जनवरी के बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी। FASTag की केवाईसी करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर फास्टैग धारक को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा या बंद कर दिया जाएगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि जिन वाहनों पर एक से ज्यादा फास्टैग होंगे। उनके खाते को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। केवाईसी पूरी नहीं होने पर FASTag तो बंद होगा की। वाहन चालकों की जेब पर भार भी पड़ेगा। चालनों को डबल टोल टैक्स देना पड़ेगा। इसलिए NHAI ने फास्टैग धारकों को केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया है।
फास्टैग इस्तेमाल करने वालों की संख्या 8 करोड़ पार
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक वाहन, एक फास्टैग स्कीम को लागू करने के लिए 31 जनवरी की डेडलाइन तय की है। कई वाहन चालिक एक से अधिक फास्टैग का उपयोग करते हैं। NHAI ने कहा कि अब ऐसा करना गैरकानूनी है। अब हर वाहन पर एक FASTag होगा। देश में आठ करोड़ से ज्यादा लोग फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं।
फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट कैसे करें?
फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने के लिए https://fastag.ihmcl.com पर जाना है।
होमपेज पर दाएं तरफ लॉगइन का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
अगर पासवर्ड नहीं पता है तो कैप्चा डालकर ओटीपी पर जाएं।
इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
अब आगे की प्रक्रिया पूरी कर केवाईसी अपडेट हो जाएगा।