katniमध्यप्रदेश
कटाय घाट नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की ऊंचाई से चलांग लगाने के कारण हुई मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कटाय घाट नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की ऊंचाई से चलांग लगाने के कारण हुई मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कटनी: माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार घाट नदी में शनिवार को शहर दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की ऊंचाई से छलांग लगाने के कारण मौत हो गई थी युवक के शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों का आरोप था कि दोस्तों द्वारा पहले उसके साथ मारपीट की गई करो से जलाया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही थी इस घटना में थराहनी फाटक बैंक्विट वार्ड निवास विक्की निषाद 35 वर्ष की मौत हुई थी।