Latestमध्यप्रदेश

फैजान की देशभक्ति: पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के बाद तिरंगे को दी 21 बार सलामी

...

फैजान की देशभक्ति: पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के बाद तिरंगे को दी 21 बार सलामी।पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपित फैजल उर्फ फैजान ने मंगलवार को भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21 बार सलामी दी। इसके साथ-साथ उसने भारत माता की जय का नारा भी लगाया। दरअसल, उसने ऐसा मप्र हाईकोर्ट के निर्देश पर किया। फैजान सुबह ठीक दस बजे मिसरोद थाने पहुंच गया, जहां थाने में पुलिस ने उसके साथ पहले कागजी औपचारिकता पूरी की। इसके बाद तिरंगे को सलामी देने की प्रक्रिया की गई।

दरअसल, मंडीदीप निवासी फैजान को मप्र हाईकोर्ट द्वारा पिछले दिनों इसी शर्त पर जमानत दी गई थी कि वह महीने में दो बार (पहले व चौथे मंगलवार को) थाने पहुंचकर 21 बार राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देगा और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाएगा। आरोपित फैजान आज सुबह दस से 12 बजे के बीच पहली बार मिसरोद थाने पहुंचकर ऐसा करेगा।

फैजल उर्फ फैजान पर आरोप लगाया गया कि उसने पाकिस्तान के समर्थन में, भारत के खिलाफ नारे लगाए और ऐसा करके उसने दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने की कोशिश की और उसका यह कृत्य राष्ट्रीय एकता व सद्भाव के प्रतिकूल है।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button