संभाग स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में डी. पी. एस. के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

संभाग स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में डी. पी. एस. के बच्चों का शानदार प्रदर्श
कटनी -संभाग स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 08अक्टूबर एवं 09 अक्टूबर को जबलपुर में आयोजित हुई जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में अनंत खेडिया, अद्रित खंडेलवाल, साहिल राज, कृतज्ञ पटेल, हार्दिक जैन,पियुष श्रीवास, कनाड विश्वकर्मा, अंडर 14 बालिका वर्ग में अनवेश पटेल, अंडर 19 बालक वर्ग में आयुष यादव, अंडर 11 बालक वर्ग में प्रजोत्र कर्मा, अर्जुन मिश्रा अबान खान एवं दरशील सिंह ने इस
प्रतियोगिता में उयलब्धि प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन बच्चों की सफलता से विद्यालय एवं कटनी जिले का नाम रोशन हुआ है। अब ये बच्चे राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट खेल कौशल ने सभी को प्रभावित किया है और इन बच्चों की इस उपलब्धि से पूरे कटनी जिले में ख़ुशी का माहौल है।
इन बच्चों ने खेल का प्रशिक्षण विद्यालय के स्केटिंग कोच आशिद अली सर के मार्गदर्शन में किया है।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा दुबे एवं उपप्राचार्या