Indian Railway: अब ट्रेनों में मिलेगी नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली, 150 स्टेशनों पर होगी यह सुविधा, जानिए कैसे करें बुक
Indian Railway: अब ट्रेनों में मिलेगी नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली, 150 स्टेशनों पर होगी यह सुविधा, जानिए कैसे करें बुक

Indian Railway: अब ट्रेनों में मिलेगी नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली, 150 स्टेशनों पर होगी यह सुविधा, जानिए कैसे करें बुकभारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए 150 रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली की व्यवस्था शुरू की है। यात्री मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से व्रत थाली मंगवा सकेंगे। मंत्रालय का कहना है कि नवरात्रि के दौरान कई यात्रियों को अक्सर खाने-पीने से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर सुविधा यह शुरू की गई है।
यह नवरात्र के दौरान उपलब्ध है, जिसे ऑनलाइन एवं मोबाइल ऐप के जरिए भी मंगाया जा सकता है। नवरात्र को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई इस थाली में गुणवत्ता एवं पोषण का विशेष ख्याल रखा गया है। इसे ऑर्डर करने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है।
आईआरसीटीसी के ऐप पर जाकर अपना पीएनआर नंबर डालकर बुक किया जा सकता है। आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग साइट पर जाकर भी इसे ऑनलाइन बुक करना आसान होगा। कुछ ही समय में ताजा और शुद्ध व्रत का भोजन उपलब्ध हो जाएगा।