Latest

Hathi: रांची में ट्रेन की चपेट में आया हाथी का झुंड, एक हाथी की मौत

...

Hathi: रांची में ट्रेन की चपेट में आया हाथी का झुंड, एक हाथी की मौत। झारखंड के रांची के मुरी मार्ग पर कित्ता रेलवे स्टेशन से गुजरते समय एक हाथी की मौत हो गई. हथी हटिया टाटा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया. हाथी की ट्रेन से टक्कर के बाद रेलवे ट्रैक पर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि घने जंगलों के बीच से कित्ता रेलवे स्टेशन के आगे महुआडीह के पास से हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था. इसी दौरान हटिया टाटा पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी और ट्रेन की चपेट में एक हाथी आ गया.

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मृत हाथी के शव को रेलवे ट्रैक से हटाने में लगभग 2 घंटे का वक्त लग गया, तब तक पैसेंजर ट्रेन ऐसे ही ट्रैक पर खड़ी रही. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद बड़े मृत हाथी को मोटी-मोटी रस्सियों से बांधकर रेलवे ट्रैक से हटाया गया.

रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं ट्रेनें

इस दौरान रांची-मुरी रेलखंड से होकर गुजरने वाली हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस और रांची बनारस एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सकों के मुताबिक मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद उसे दफन कर दिया जाएगा. इसके साथ ही हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत के मामले में वन विभाग की टीम जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-  IPL 2025 नूर अहमद की फिरकी और फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र के दमदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2025 का आगाज जीत के साथ किया

हाथी की मौत की पहली घटना नहीं

झारखंड में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत हो जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले अक्टूबर 2024 में झारखंड के ही लातेहार जिला में बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत, चंदवा थाना क्षेत्र के केकराही गांव के पास एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में मृत हाथी का बच्चा मालगाड़ी के नीचे ही फंस गया था, जिस वजह से काफी देर तक रेलवे का परिचालन प्रभावित रहा.

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button