कटनी में 18 से 29 अक्टूबर तक इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
कटनी, 17 अक्टूबर – मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 33 के. व्ही और 11 के. व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के कारण 18 से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह अवरोध अलग-अलग फीडरों पर निर्धारित तिथियों में होगा।
विद्युत कंपनी के अनुसार, 18 अक्टूबर को 11 के. व्ही सिटी-6, 19 अक्टूबर को खिरहनी, 20 अक्टूबर को बरगवां इंडस्ट्रियल, 22 अक्टूबर को कछगवां, 23 अक्टूबर को डन, 24 अक्टूबर को एनकेजे, 26 अक्टूबर को सायना, 27 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट, 28 अक्टूबर को मानसरोवर और 29 अक्टूबर को डन फीडरों के तहत आने वाले क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
इस दौरान साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र, पन्ना कोड, कुठला थाना पुरैनी, शिवाजी नगर, अहमदनगर, केडीसी कॉलेज, संत नगर, आधारकाप, रोशन नगर, सांईपुरम कॉलोनी, तुलसीनगर, दुबे कॉलोनी, दुर्गा चौक, राहुल बाग, जागृति कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, डन कॉलोनी, पाठक वार्ड बरगवां, उड़िया मोहल्ला, मेन मार्केट, जैन कॉलोनी, मुंगाबाई कॉलोनी, छपरवाह, बिलगवां, मंगल नगर, सायना इंटरनेशनल, कलेक्ट्रेट, झिंझरी, मानसरोवर कॉलोनी और इमलिया आदि क्षेत्रों में उच्च एवं निम्न दाब उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधीक्षण अभियंता ने इस दौरान नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यकतानुसार विद्युत बहाली के समय में बदलाव किया जा सकता है।