#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsमध्यप्रदेशविधानसभा चुनाव 2018

Election चर्चा में थे जो नजारे: कहीं रैली तो कहीं भागदौड़ में नामांकन, कटनी, बड़वारा, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद में किसने जमा किया फार्म, देखें लिस्ट, कौन अपने साथ रखा था मोर पंख

Election News प्रदेश में आज नामांकन के आखिरी दिन रोचक नजारे देखने मिले। कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी की रैली की चर्चा रही। आइये जानते हैं क्या क्या खास हुआ अंतिम दिन जिसकी चर्चा थी। कैलाश विजयवर्गीय ने समय खत्म होने से 16 मिनट पहले विधानसभा क्षेत्र दो से भाजपा प्रत्याशी मेंदोला का नामांकन पत्र जमा करवाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुदनी में नामांकन जमा किया।

संजय पाठक अपने साथ मोर पंख लेकर नामांकन जमा करने पहुंचे

wp 1698680486989

कटनी में विजयराघवगढ़ से प्रत्याशी संजय पाठक अपने साथ मोर पंख लेकर नामांकन जमा करने पहुंचे वे पूरे समय मोर पंख साथ रखे थे जो काफी चर्चा का विषय था। 

इधर कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ज्योति दीक्षित ने नामांकन दाखिल किया ज्योति की रैली में काफी लोग शामिल हुए जिसकी चर्चा भाजपाइयों में भी होती दिखी। वहीं आम आदमी पार्टी से सुनील मिश्रा भी ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। चर्चा तब तेज हुई जब भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा ने भी नामांकन अंतिम समय दाखिल किया। मंजूषा गौतम ने घोड़े पर बैठ नामांकन जमा करने पहुंचीं। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय राघवेंद्र सिंह “बसंत” ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान के साथ कटनी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

wp 1698680274517

उधर बहोरीबंद में प्रणय पांडे अपनी मां के साथ फार्म जमा करने पहुंचे। यहीं से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर महतो ने कांग्रेस को जमकर कोसा। उनके साथ भाजपा प्रत्याशी प्रणय पांडे भी चर्चा करते नजर आए। 

IMG 20231030 WA0039

एडवोकेट मंजूषा गौतम ने घोड़े पर बैठ नामांकन जमा करने पहुंचीं।

एडवोकेट मनोज बाझल ने बसपा से चुनावी नामांकन फार्म जमा किया।

wp 1698679137864

अंतिम दिन में एडवोकेट मनोज बाझल ने बहुजन समाज पार्टी से चुनावी नामांकन फार्म प्रस्तुत किया फार्म जमा करने के दौरान उनके साथ बसपा के जिला अध्यक्ष जागीर सिंह भट्टी ,श्रीमती सविता बाझल तथा बसपा के कटनी विधानसभा चुनाव प्रभारी श्री उत्तम साकेत थे। मतलब कहा जा सकता है कि कटनी में बसपा ने भी ताल ठोंकी।

wp 1698684851824
बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय राघवेंद्र सिंह “बसंत ” ने नामांकन दाखिल किया

कटनी जिले में कहां कितने नामांकन जमा हुए

बड़वारा

wp 1698679275287
बड़वारा में जमा नामांकन

विजयराघवगढ़

wp 1698679284566
विजयराघवगढ़ में जमा नामांकन

बहोरीबंद

wp 1698680029365

कटनी में जमा नामांकन लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

[pdf-embedder url=”https://yashbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/निर्वाचन-.pdf” title=”निर्वाचन”]

IMG 20231030 WA0027
ज्योति की रैली की चर्चा

उधर प्रदेश में इंदौर जिले में विधानसभा क्षेत्र एक से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और विधानसभा क्षेत्र दो से भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने नामांकन जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को नामांकन पत्र जमा किए। विजयवर्गीय ने समय खत्म होने से ठीक नौ मिनट पहले दोपहर 2.51 बजे नामांकन पत्र जमा किया। उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय और बेटा आकाश विजयवर्गीय भी उनके साथ थे।

30 vijayvargiya 11

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुहुर्त का करते रहे इंतजार

विजयवर्गीय और मेंदोला तय समय तीन बजे से आधा घंटा पहले कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए थे, लेकिन मुहुर्त के चक्कर में उन्होंने इंतजार किया। विजयवर्गीय ने दोपहर तीन बजे से 16 मिनट पहले मेंदोला का नामांकन पत्र जमा करवाया। इसके बाद वे परिसर में इंतजार करने लगे। दोपहर 2.51 बजे वे पीठासीन अधिकारी के कक्ष में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र जमा किया।

कैलाश विजयवर्गीय ने समय खत्म होने से 16 मिनट पहले विधानसभा क्षेत्र दो से भाजपा प्रत्याशी मेंदोला का नामांकन पत्र जमा करवाया। इंदौर जिले की नौ विधानसभा सीटों में से छह के भाजपा प्रत्याशी सोमवार दोपहर राजवाड़ा पर जमा हुए। यहां से वे रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय की तरफ बढ़े, लेकिन नामांकन पत्र समय पर जमा करने के लिए विजयवर्गीय और मेंदोला रैली वाहन से उतरकर कार से कलेक्टर कार्यालय रवाना हो गए।

  1. सोमवार को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था। मुहूर्त का इंतजार करते रहे विजयवर्गीय और मेंदोला।
  2. रैली के रूप में निकले थे, लेकिन समय खत्म होने की आशंका में वाहन से उतरकर कार से कलेक्टोरेट पहुंचे।
  3. राजवाड़ा पर भाजपा के नेता रैली शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस की रैली भी वहां पहुंच गई।

Back to top button