EC का बड़ा फैसला: बीएलओ का मानदेय दोगुना, सुपरवाइजर-AERO-ERO को भी बढ़ी राशि -जानें किसे कितना मिलेगा
EC का बड़ा फैसला: बीएलओ का मानदेय दोगुना, सुपरवाइजर-AERO-ERO को भी बढ़ी राशि -जानें किसे कितना मिलेगा

EC का बड़ा फैसला: बीएलओ का मानदेय दोगुना, सुपरवाइजर-AERO-ERO को भी बढ़ी राशि -जानें किसे कितना मिलेगा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच चुनाव आयोग ने बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को बड़ा तोहफा दिया है. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बीएलओ का मानदेय 6000 रुपए से बढ़ाकर 12000 रुपए कर दिया है. इसके साथ ही बीएलओ सुपरवाइजर्स का मानदेय 12,000 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए कर दिया है।
EC का बड़ा फैसला: बीएलओ का मानदेय दोगुना, सुपरवाइजर-AERO-ERO को भी बढ़ी राशि -जानें किसे कितना मिलेगा
चुनाव आयोग ने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के अलावा सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के मानदेय को भी बढ़ाने का ऐलान किया है।
EC का बड़ा फैसला: बीएलओ का मानदेय दोगुना, सुपरवाइजर-AERO-ERO को भी बढ़ी राशि -जानें किसे कितना मिलेगा
(प्योर इलेक्टोरल लिस्ट) लोकतंत्र का आधार-मानदेय बढ़ाने का फैसला
दरअसल चुनाव आयोग ने कहा कि शुद्ध निर्वाचन सूची (प्योर इलेक्टोरल लिस्ट) लोकतंत्र का आधार है. चुनावी प्रक्रिया में ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ ज्यादा मेहनत करते हैं, जिससे की निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन सूची तैयार की जा सके. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने बीएलओ के सालाना मानदेय को दोगुना करने और बीएलओ सुपरवाइजरों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है
30 हजार रुपए प्रतिवर्ष सम्मान राशि देने का फैसला-साल 2015 में किया गया था संशोधन
बता दें कि मानदेय में पिछला संशोधन साल 2015 में किया गया था. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार एईआरओ को 25 हजार रुपए और ईआरओ को 30 हजार रुपए प्रतिवर्ष सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया है, जबकि इन पदों पर पहले कोई अलग से मानदेय का प्रावधान नहीं था







