सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश: पूर्व पीए ने तानी पिस्टल, पुलिस ने दबोचा

भाजपा नेता और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरने (Sita Soren) पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है। सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष घोष ने सीता सोरेन पर अचानक पिस्टल तान दी। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीए देवाशीष घोष को पिस्टल के साथ दबोच लिया।
यह पूरा वाक्या धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के एक होटल सोनोटैल में गुरुवार देर रात का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी समारोह से लौटने के बाद सीता सोरेन होटल पहुंची थी। इस दौरान वहां पर पूर्व पीए देवाशीष घोष भी पहुंच गए। होटल के कमरे पहले तो दोनों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान किसी बात पर विवाद हो गया।
विवाद के बाद पूर्व पीए देवाशीष घोष ने सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी। इस दौरान उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे। जैसे ही पीए ने सीता सोरेन पर पिस्टल तानी तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी नूतन मोदी ने आरोपी देवाशीष को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहीं, पिस्टल और कुछ कारतूस को जब्त कर लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आरोपी पीए देवाशीष घोष को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
खबर के मुताबिक, यह विवाद विधानसभा चुनाव के दौरान फंड के हिसाब-किताब को लेकर शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष ने उन पर पिस्टल तान दी। वहीं, अब पूर्व विधायक पर हमले की कोशिश के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करने की बात कह रही है। वहीं जेएमएम विधायक इरफान अंसारी ने इस घटना को लेकर टिप्पणी की है।