दशहरा महोत्सव आयोजन समिति गठितगरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा दशहरा चल समारोह दुर्गा पूजा समितियों की संवाद समन्वय बैठक 5 सितम्बर को आयोजित

दशहरा महोत्सव आयोजन समिति गठितगरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा दशहरा चल समारोह
दुर्गा पूजा समितियों की संवाद समन्वय बैठक 5 सितम्बर को आयोजि
कटनी : आगामी नवरात्रि दशहरा पर्व के मद्देनजर कटनी दशहरा महोत्सव समिति (रजिस्टर्ड) की बैठक मंगलवार को खंडेलवाल बाड़ा में संपन्न हुई । बैठक में कटनी शहर के प्रायः हर क्षेत्र से दुर्गा समितियों से जुड़े प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही । जिसमें सभी के द्वारा नवरात्रि दशहरा पर्व धूमधाम एवं हर्षौल्लास के साथ ही गरिमा और गौरव पूर्ण तरीके से मनाए जाने का संकल्प लिया जाकर पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विचार विमर्श के उपरांत कटनी दशहरा महोत्सव आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से रौनक खंडेलवाल को अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर में ललित( लल्लू ) सोनी ,अमर ताम्रकार, अवकाश जायसवाल, आशीष ताम्रकार ,नीरज दुबे एवं अविनाश गुप्ता, महासचिव पद पर प्रदीप द्विवेद्वी एवं संदीप गुप्ता ( मंटू ) , कोषाध्यक्ष हितेंद्र स्वर्णकार , सह कोषाध्यक्ष महेश निषाद , सचिव अमित गुप्ता , मोहन जायसवाल, राज दुबे , सुमित जायसवाल , आनंद जायसवाल, संगठन मंत्री प्रमोद ( टिंकू ) तिवारी, दीपक केशरवानी ,अमित मसुरहा , शैलेन्द्र कछवाह, हिमांशु गुप्ता , सृजन अग्रहरि , दिनेश खरे , मीडिया प्रभारी शैलेश पाठक , आशीष रैकवार का चयन किया गया।
संरक्षक मंडल में संदीप जायसवाल (विधायक) , प्रीति संजीव सूरी ( महापौर ), मनीष पाठक ( अध्यक्ष नगर निगम ), अशोक विश्वकर्मा, सुकीर्ति जैन , प्रेम प्रकाश दीक्षित , विजेंद्र मिश्रा राजा भैया , राजू रजक , मनोज निगम , दीपक सोनी टंडन , अमित शुक्ला , अजय सरावगी , राज कुमार कांचकर, भरत अग्रवाल ,रवि खरे ,आशीष गुप्ता , संदीप यादव , प्रेम बत्रा ,मनीष गेई, मिथलेश जैन , गोपाल सिंघानिया, लाल जी पंडा, विष्णु सोनी , रमाकांत (पप्पू ) दीक्षित को रखा गया है।
कटनी के दशहरा की गौरवशाली परंपरा रही है। सुदूर अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंचती रही है। विगत तीन वर्षों से कटनी दशहरा महोत्सव समिति नवरात्रि दशहरा पर्व को गरिमापूर्ण तरीके के मनाए जाने की दिशा में प्रयासरत है । दुर्गा समितियों एवं प्रशासन के तालमेल के साथ दुर्गा उत्सव शांति, सद्भाव व समरसता को सुनिश्चित कर गरिमामय ढंग से सम्पन्न हो इस ओर समिति के द्वारा पहल शुरू की जा चुकी है। इस वर्ष समिति के सदस्यों ने समिति को पंजीकृत संस्था का रूप दिया है । समिति का पंजीयन क्रमांक 04/15/03/24930/25 है। कटनी दशहरा महोत्सव समिति (रजिस्टर्ड) की एक संवाद समन्वय बैठक 5/9/2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से मां जालपा मढिया के प्रांगण में आयोजित की जा रही है । कटनी नगर की समस्त दुर्गा पूजा समितियां बैठक में सादर आमंत्रित हैं । अतः समय पर पहुंचने का कष्ट करें ताकि कटनी के नवदुर्गा दशहरा पर्व को एकजुटता के साथ गौरव गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया जा सके ।