
DPS स्कूल कटनी की छात्रा राखी ने CBSC कक्षा दसवीं में शानदार परिणाम से स्कूल का नाम रौशन किया दिल्ली पब्लिक स्कूल में CBSC कक्षा दसवीं की छात्रा राखी केशरवानी ने वार्षिक परीक्षा में 92% अंक प्राप्त करते हुए अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
राखी केशरवानी की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन के साथ ही परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। राखी केशरवानी पिता शिवगोपाल केशरवानी, माता स्व. अर्चना केशरवानी की पुत्री हैं।
Follow Us