काला नहीं रहा दिलवाला: नहीं रहना उसके साथ…’, प्रेमी संग महिला भाग गई है। एमपी के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि पति का रंग काला है. पति अब परिवार संग मिलकर न्याय की मांग कर रहा है. उधर, महिला की डेढ़ महीने की बेटी रोए जा रही है. जानें डीएसपी ने मामले में क्या कहा?
कहा जाता है कि शादी तो दिलों का मेल है, इसमें न तो किसी का रंग देखा जाता है न रूप. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ चेहरों से प्यार होता है. चाहे इंसान दिल का कितना भी साफ क्यों न हो. उससे मतलब नहीं. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसका रंग काला है. इसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई. अब उसी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है.
महिला को अपनी डेढ़ महीने की बेटी पर भी तरस नहीं आया. वो उसे यूं ही बिलखता हुआ छोड़ गई. अब महिला का पति न्याय की गुहार लगा रहा है. उधर, नन्ही बेटी मां के लिए रोती रहती है. गुरुवार को एसपी कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी. वहां विशाल मोगिया नाम का युवक अपनी डेढ़ साल की बेटी और माता-पिता के साथ आया था.
रोते-रोते उसने महिला थाने की डीएसपी को पूरी कहानी सुनानी शुरू की. बताया कि उसकी शादी एक साल पहले एक युवती से हुई थी. दोनों परिवारों की रजामंदी से यह शादी हुई थी. लेकिन पत्नी कभी भी उससे सीधे मुंह बात नहीं करती थी. हमेशा उसे काले रंग को लेकर ताना मारती रहती थी. फिर भी परिवार बचाने के लिए वह यह सब सुनकर भी नजरअंदाज कर देता था. डेढ़ महीने पहले दोनों को एक प्यारी सी बेटी भी हुई.
मरने की धमकी देती थी’
पीड़ित ने बताया- 10 दिन पहले उसकी पत्नी अचानक कहीं गायब हो गई. उसे खूब ढूंढा लेकिन वो नहीं मिली. पता चला कि वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. उसके साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही है. आगे कहा- पत्नी मेरे घरवालों को भी प्रताड़ित करती थी. अपने मायके वालों के साथ भी उसके संबंध ठीक नहीं थे. वो उनसे भी लड़ती झगड़ती थी. मरने की धमकी भी देती थी.
क्या बोले सास-ससुर?
विशाल के पिता ने बताया- बहू ने कई बार सुसाइड करने की कोशिश भी की. लेकिन हमने हमेशा उसे ऐसा करने से रोक दिया. एक बार तो वो ट्रेन के आगे कूदने वाली थी. उसे बचाने के चक्कर में मेरा ही एक्सीडेंट हो गया. बहू को उसके घर वालों ने भी काफी समझाया. लेकिन वो नहीं मानी. विशाल की मां ने कहा- शादी के बाद से ही वो हमारे बेटे से लड़ती थी. हमने कई बार उसे समझाया. वो नहीं मानी. वजह पूछी तो कहा कि आपका बेटा काला है और मुझे उसके साथ नहीं रहना. 10 दिन से हमारी पोती मां के लिए तड़प रही है. लेकिन वो वापस आ ही नहीं रही.
क्या बोलीं डीएसपी?
पीड़ित परिवार की बातें सुनकर डीएसपी किरण ने कहा- परिवार का आवेदन महिला थाने में भी लगा दिया गया है. जल्द ही दोनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग करवाई जाएगी. मामले की अच्छे से जांच की जाएगी.