katniLatestमध्यप्रदेश

जबलपुर में 100 से 120 की रफ्तार से भागती SUV, पुलिस ने घेरकर रोका तो कटनी के इस टीआई की निकली गाड़ी, एक माह पहले बेची थी

100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भागती SUV पुलिस ने घेरकर रोका तो कटनी के इस टीआई की निकली गाड़ी

...

SUV जबलपुर के धनवंतरी नगर चौक पर कार काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। तेज गति के कारण कई जान जाने से बच गईं। धनवंतरी नगर चौकी की पुलिस ने वायरलेस सेट पर कॉल करके संजीवनी नगर, गढ़ा और गोरखपुर को सूचना दी।

चारों थानों की पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। एसयूवी की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की थी, जिस कारण उसे गढ़ा थाने के सामने नहीं रोका जा सका, लेकिन एसयूवी जब छोटी लाइन फाटक के पास पहुंची, तो वहां बेरीकेडिंग देखकर चालक को ब्रेक लगाना पड़ा।

गाड़ी रुकने के बाद चारों थानों की पुलिस को देखकर चारों युवक घबरा गए। पुलिस ने इतनी तेज गति से भागने का कारण पूछा तो युवकों ने बताया कि कटनी के एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे के पास एसयूवी एमपी 21 सीए 7185 थी।

एसयूवी को दुबे ने जबलपुर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी को एक माह पूर्व बेची थी। युवक एसयूवी में सवार होकर बुधवार रात अपने साथियों के साथ कहीं गया था। चूंकि कार चालक नशे में नहीं था, इसलिए पुलिस ने चालानी कार्रवाई की और युवकों को जाने दिया

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button