FEATUREDLatestराष्ट्रीय

दो जॉली, एक कोर्टरूम: Jolly LLB 3 का धमाकेदार फर्स्ट लुक

दो जॉली, एक कोर्टरूम: Jolly LLB 3 का धमाकेदार फर्स्ट लुक

दो जॉली, एक कोर्टरूम: Jolly LLB 3 का धमाकेदार फर्स्ट लुक।

कोर्ट में दिखेगी 2 जॉली की ‘जंग’

बता दें कि सामने आए ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) के टीजर की शुरुआत जगदीश त्यागी उर्फ जॉली की एंट्री से होती है. अरशद वारसी (Arshad Warsi) वकील बनकर कोर्ट में पहुंचते हैं, जो मेरठ से हैं. वहीं उनके बाद आते हैं खिड़की से जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली. वकील अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जो कानपुर से हैं. इन दोनों की कोर्ट में ऐसी जंग दिखाई दे रही कि जज बने सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) उर्फ सुन्दर लाल त्रिपाठी ने सिर पकड़ लिया है।

1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर में दोनों जॉली अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) के बीच जज को लेकर जबरदस्त भीड़ंत होती दिख रही है. टीजर में ”ये जज तेरा मामा लगता है” जैसी कुछ पंच लाइनों को सुनने काफी मजा आ रहा है।

दोनों जॉली कोर्टरूम में ही एक दूसरे का कॉलर पकड़ते भी नजर आ रहे हैं. टीजर में सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा रहे हैं. उनका डायलॉग एक जॉली संभलता नहीं, दो-दो का क्या करूं? आ गए दो जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने. लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) 19 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कैसा था पहले दो पार्ट में फैंस का रिस्पॉन्स

बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (Jolly LLB) में अरशद वारसी (Arshad Warsi) को देखा गया था. पहले पार्ट ने दुनियाभर से 46 करोड़ कमाए थे. वहीं, साल 2017 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ (Jolly LLB 2) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आए थे. इस फिल्म का बिजनेस 197 करोड़ तक पहुंचा था.

 

 

Back to top button