दिव्यांग शिक्षक श्री राजपूत को मिला श्रेष्ठ शिक्षक होने का उपहार

दिव्यांग शिक्षक श्री राजपूत को मिला श्रेष्ठ शिक्षक होने का उपहार
कटनी /शिक्षा के क्षेत्र में विगत 40 वर्षों से अपनी अनुकरणीय उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए, कर्मचारी संगठनोंऔर दिव्यांग जनों की निः स्वार्थ सेवा में तल्लीन दिव्यांग शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत जो कि पहले कर्तव्य फिर अधिकार के रूप में चर्चित हैं,उनकी कार्यकुशलता,सक्रियता, और विभागीय समर्पण सहित अपने विद्यालय में खड़े किये गये अनुकरणीय अनुशासनात्मक डांचा को चिन्हित कर,गत दिवस नगर निगम के अध्यक्ष मनीष पाठकऔर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनश्री जैन द्वारा उक्त वरिष्ठ शिक्षक को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर आदर्श शिक्षक के रूप में कार्य करने का पुरुस्कार प्रदान किया गया.पूरे जिले से चयनित 15 शिक्षकों में स्थान बनाकर उन्हें मिले सम्मान की सुगबुगाहट लगते ही समूचे उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी जं.में, विशेष कर उनकेपढ़ाये शिष्यों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिला.नगरनिगम प्रांगण में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारीयों और कर्मचारियों के भीड़ भरे सैलाब में आजाद अध्यापक संघ की कटनी इकाई द्वारा आयोजित अनुकरणीय शिक्षक सम्मान समारोह के साक्षी बने शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा, डाइट प्रतिनिधि राजेंद्र असाटी, जनपद शिक्षा केंद्र के विकास खंड समन्वयक मनोज गौतम, बहोरीबंद बी.आर.सी.प्रशांत मिश्रा, मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रान्ताध्यक्ष पं.नवनीत चतुर्वेदी, राज्य अध्यापक संघ के उप प्रान्ताध्यक्ष जे. पी. हल्दकार, अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष सोहन लाल चौधरी,आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, जनशिक्षक राजेश चौबे,कार्यक्रम संचालक रमाशंकर तिवारी सहित सभी उपस्थित गणमान्य जनों ने दिव्यांग शिक्षक को मिले सर्व श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनायें दिये हैं .