आवास चेकर द्वारा सत्यापन कार्य में लापरवाही बरती जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने जताई नाराजगी, शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले अधिकारियों की करी सराहना
जिला पंचायत सीईओ ने 21 जनवरी तक लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित चेकर अधिकारियों को अवैतनिक किए जाने के दिए निर्देश

कटनी (YASH BHARAT.COM)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नियुक्त चेकर अधिकारी 21 जनवरी तक शत प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण करें एवं आवास पूर्णता कार्य में प्रगति लाएं। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चेकर अधिकारियों द्वारा सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजना प्रभारी डॉ मृगेंद्र सिंह को दिए। योजना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि चेकर सत्यापन में लापरवाही बरती जाने वाले अधिकारियों पर जिला पंचायत की सीईओ ने नाराजगी जताई है तथा 21 जनवरी 2026 तक लक्ष्य के विरुद्ध कार्य पूर्ण नहीं करने वाले चेकर अधिकारियों को अवैतनिक किए जाने के निर्देश दिए वही सुश्री कौर ने शत प्रतिशत सत्यापन कार्य करने वाले 36 चेकर सत्यापन अधिकारियों की सराहना की। इनमें बड़वारा, ढीमरखेड़ा,कटनी,रीठी के सात-सात एवं बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ के चार-चार सत्यापन अधिकारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने लापरवाही बरतने वाले चेकर अधिकारियों को कम प्रगति पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए थे उसके बाद भी कार्य में वांछित प्रगति परिलक्षित नहीं हुई।







