जनपद स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगितायें सम्पन्न*जनपद शिक्षा केंद्र की शानदार पहल

जनपद स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगितायें सम्पन्न*जनपद शिक्षा केंद्र की शानदार पह
कटनी /विश्व विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर कटनी जनपद स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय सी.डबलू.एस.एन. छात्रावास प्रेमनगर में जिला शिक्षा केंद्र के ए. पी.सी.अनिल त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती वीणापाणी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करने वाले विशिष्ट अतिथियों में विकासखंड स्रोत समन्वयक मनोज गौतम,विकासखंड शिक्षाअधिकारी सुश्री धनश्री जैन और प्रांतीय संयोजक दिव्यांग कल्याण एसोसिएसन के सेवानिवृत्त शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत, संरक्षक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सरमन तिवारी प्रमुख्य थे।कटनी ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सहभागिता और अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में कु.श्रेया विश्वकर्मा,सुयसी और क्रिश कुशवाहा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये। कुर्सी दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में गौरव, राज कुशवाहा और अलोक चौधरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्रमुख रहे।मटकी फोड़ प्रतियोगिता में देवराज सिंह, सागर सिंह, आनंद केवट द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। चम्मच दौड़ में श्रेया विश्वकर्मा, देवराज सिंहऔर मानसु ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये। ड्राइंग में गौरव, मानसू,और आयुष ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने- अपने विद्यालयों का नाम रोशन किये।सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रोहित, आनंद, आरुष, पर्वत, आकाश, सुदामा, अजय, देवराज, साहिल, रोशन, राकेश,लवकेश,और माखन द्वारा जबरजस्त संगीतमयी मनमोहक प्रस्तुति देकर इनाम के भागीदार बने। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में देवराज, सागर और आनंद ने प्रथम, द्वितीयऔर तृतीय स्थान प्राप्त किये।लाठी भांजो प्रतियोगिता में आयुष, आदर्श और आरुष सिंह ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये।कार्यक्रम में उपस्थित आमंत्रित जनों में छात्रावास प्रबंध कार्यकारणी के अध्यक्ष अखिलेश मौर्य, पूर्व एस.एम.सी.अध्यक्ष नेहा मिश्रा,जनपद शिक्षा केंद्र के संदीप पुरवार,जन शिक्षक माया गुप्ता,और ओ.पी. विश्वकर्मा, पूर्व वार्डन अजय मिश्रा,साईट सेवर्स के भरत पटेल, मनोज कहार, शिवशंकर,गीता मिश्रा,सपना त्रिपाठी और गीता सिंह प्रमुख्य रूप से उपस्थित रहीं। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को जनपद शिक्षा केंद्र कटनी द्वारा विधिवत पुरुस्कार और संतुलित मध्यान्ह भोजन का वितरण प्रतियोगिता स्थल पर ही समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन सी. डबलू.एस.एन.की वार्डन आरती डेंगरे तथा आभार प्रदर्शन सहायक वार्डन अवनीश तिवारी द्वारा किया गया।इस अवसर पर छात्रावास के कर्मी मुकेश चौधरी, थान सिंग गोंड,आसु सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग प्रतिभागियों के पालकों, और शिक्षकों की गरिमाम यी उपस्थिति रही।







