डिजिटल हस्ताक्षर अभियान, स्वदेशी जागरण मंच की बैठक संपन्न

डिजिटल हस्ताक्षर अभियान, स्वदेशी जागरण मंच की बैठक संपन्
स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभाग महिला प्रमुख श्रीमती वंदना गेलानी जी ने की। यह बैठक स्वदेशी जागरण मंच के पूर्णकालिक प्रमुख आदरणीय भाई साहब मनोहर जी (सागर और सतना जिलों के प्रभारी) के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। बैठक का प्रमुख उद्देश्य ‘डिजिटल हस्ताक्षर अभियान’ के माध्यम से ‘हर घर स्वदेशी’ के विचार को आगे बढ़ाना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम उठाना था।
इस कार्यक्रम में ‘डिजिटल हस्ताक्षर अभियान’ पर विशेष जोर दिया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को ‘उद्यमिता से गुणवत्तापूर्ण रोजगार’ के अवसर प्रदान करना और ‘हर केंद्र स्तर पर उद्यमिता केंद्र’ स्थापित कर स्थानीय स्तर पर विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही, ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए QR कोड स्कैन करके लोगों को अभियान से जोड़ने का आग्रह किया गया।
डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का प्रारंभ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय और तिलक कॉलेज से किया गया, जहां प्राचार्य महोदय एवं शिक्षकों से भेंट कर इस अभियान के उद्देश्यों और कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रयास से युवाओं और शिक्षकों को स्वदेशी के महत्व और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक में स्वदेशी मेला की योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। यह मेला स्वदेशी कारीगरों और उत्पादों को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच बनेगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और आयोजन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान सदस्यता विस्तार पर भी चर्चा हुई, जिसमें दो नए सदस्यों को मंच से जोड़ा गया। बैठक में श्रीमती हंसा खंडेलवाल, श्रीमती नीति वर्मा, श्रीमती बरखा बजाज, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती पायल जेतवानी, श्री आशुतोष मांनके जी और श्री ईशान जैन जी की उपस्थिति रही। सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
स्वदेशी जागरण मंच सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि वे ‘हर घर स्वदेशी’ के इस अभियान से जुड़ें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया l