Fashion

Dia ने पैस्टल पिंक लहंगे में ढाया कहर, रोमांटिक अंदाज में किया रैंपवॉक

फैशन डेस्‍क। लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 के चौथे दिन कई डिजाइनर्स ने अपनी कलैक्शन पेश की जिसमें वैस्टर्न से लेकर ट्रैडीशनल कलैक्शन का बेहतरीन मिक्सचर देखने को मिला। वहीं, कई डिजाइनर्स रैंप पर अपने स्टाइल का जलवा बिखेरते नजर आए। लेबल Sammohi द्वारा डिजाइनर जोड़ी Moksha & Hiral की कलैक्शन ‘टाइमलेस रोमांस’ के लिए बॉलीवुड एक्ट्रैस दिया मिर्जा रैंप पर उतरी। 

रैंप पर दिया मिर्जा का ट्रैडीशनल आउटफिट में ग्रेसफुल दिखीं। उन्होंने पैस्टल पिंक शेड्स का हैवी फ्लोरल सिल्वर वर्क लहंगा वियर किया जिसके साथ दिया ने स्लीव्लेस मैचिंग ब्लाउज पहना और क्लासिक गुजराती स्टाइल में दुपट्टा कैरी किया। दुपट्टे पर पेचवर्क देखने को मिला जो उनके आउटफिट को और भी ग्रेटअप दे रहा था।

12 01 342667840dia ll

दिया ने आउटफिट के साथ मैचिंग स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनी। मेकअप की बात करें तो उनके चेहरे को बेबी पिंक लिप शेड के साथ हाइलाइट किया गया था। इतना ही नहीं, उन्हें मेसी स्टाइल बन बनाया और फ्रेश फ्लॉवर एक्सेसरीज के साथ अपने आवरऑल लुक को रोमांटिक टच दिया।

Leave a Reply

Back to top button