FashionFEATUREDFoodGadgetsHealthLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Long ke totke: लौंग के पानी का चमत्कार, बालों के लिए भी है फायदेमंद, जाने इस्तेमाल की विधि

Long ke totke: लौंग के पानी का चमत्कार, बालों के लिए भी है फायदेमंद, जाने इस्तेमाल की विधि

Long ke totke: लौंग के पानी का चमत्कार, बालों के लिए भी है फायदेमंद, जाने इस्तेमाल की विधि खूबसूरत, घने और मजबूत बाल हर अमूमन हर किसी की चाहत होती है, लेकिन प्रदूषण, गलत खानपान, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और तनाव के कारण बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. बालों का झड़ना, डैंड्रफ, स्कैल्प इंफेक्शन और दोमुंहे बाल जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. ऐसे में अगर आप नेचुरल और असरदार उपाय की तलाश में हैं, तो लौंग का पानी आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं।

लौंग, जो आमतौर पर हमारे किचन में मसाले के रूप में इस्तेमाल की जाती है, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है. ये न केवल स्कैल्प को हेल्दी बनाती है बल्कि बालों की जड़ों को भी मजबूत करती है, जिससे हेयर ग्रोथ तेजी से होती है. लौंग में मौजूद युजेनॉल नामक तत्व स्कैल्प की गहराई से सफाई करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. आइए जानते हैं लौंग के पानी के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

बालों के लिए लौंग के पानी के फायदे

लौंग का पानी बालों के लिए किसी आयुर्वेदिक टॉनिक से कम नहीं है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और पोषक तत्व बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं लौंग के पानी के कुछ बेहतरीन फायदे।

1. बालों का झड़ना कम करता है- लौंग में मौजूद युजेनॉल (Eugenol) नामक तत्व स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल की समस्या कम हो जाती है।

2. डैंड्रफ से दिलाए राहत- लौंग के पानी में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प से फंगस और डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं. ये स्कैल्प की गहराई से सफाई करता है और खुजली की समस्या को भी दूर करता है।

3. हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है- अगर आप लंबे और घने बाल चाहते हैं तो लौंग का पानी एक अच्छा ऑप्शन है. ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और नए बालों की ग्रोथ में मदद करता है।

4. ऑयली स्कैल्प को करे कंट्रोल- अगर आपके बाल जल्दी-जल्दी ऑयली हो जाते हैं तो लौंग का पानी स्कैल्प में सीबम प्रोडक्शन को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे बाल ज्यादा देर तक फ्रेश और हेल्दी दिखते हैं।

कैसे तैयार करें लौंग का पानी

एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें लौंग डालें. इसे 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें. पानी का रंग बदलकर हल्का भूरा होने लगेगा. इसे आंच से उतारकर ठंडा होने दें. छानकर एक स्प्रे बोतल या कंटेनर में भर लें।

बालों में लगाने का तरीका

1.हेयर स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें- बालों को धोने के बाद हल्के गीले बालों में लौंग के पानी को स्प्रे करें. उंगलियों से हल्की मसाज करें ताकि ये स्कैल्प में अच्छे से अबजोर्ब हो जाए. इसे धोने की जरूरत नहीं है, आप इसे नेचुरल हेयर टॉनिक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. हेयर रिंस के रूप में इस्तेमाल करें- शैंपू करने के बाद बालों को अच्छे से धो लें. अब लौंग के पानी को पूरे बालों और स्कैल्प पर डालें. कुछ मिनट तक रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें. इससे बाल चमकदार और मजबूत बनेंगे।

3. हेयर ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं- नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून के तेल में 2-3 चम्मच लौंग का पानी मिलाएं. इसे हल्का गर्म करें और स्कैल्प में अच्छी तरह मसाज करें. रातभर लगा रहने दें और सुबह धो लें. इससे बालों की ग्रोथ तेजी से होगी और बाल जड़ से मजबूत बनेंगे.

4. हेयर मास्क में मिलाकर इस्तेमाल करें- मेथी पाउडर, आंवला पाउडर या एलोवेरा जेल में लौंग का पानी मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें. फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. इससे बालों को डीप कंडीशनिंग मिलेगी और बाल घने बनेंगे।

Back to top button