भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव 25 मार्च को

भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव 25 मार्च को
कटनी-साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव प्रतिवर्षानूसार इस वर्ष भी नगर साहू समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर आगामी 25 मार्च दिन मंगलवार को साहू धर्मशाला गाटरघाट रोड, आजाद चौक में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नगर साहू समाज युवा अध्यक्ष रोहित साहू जी ने बताया कि मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव के अंतर्गत 25 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे से महिला मंडल द्वारा पूजा हवन खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा।
दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इसी कड़ी में महिला मंडल द्वारा धार्मिक एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अथवा युवा अध्यक्ष रोहित साहू जी एवं उनकी युवा टीम के द्वारा समाज के वरिष्ठ, बुजुर्ग एवं महिलाओं को दानवीर सम्मान दिया जाएगा। नगर साहू समाज युवा अध्यक्ष रोहित साहू ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है..







