
DevDiwali Deepdan कटनी के बाबाघाट गायत्री नगर में कार्तिक पूर्णिमा में हर साल दीपदान महोत्सव व मेले का भी आयोजन किया जाता है। सोमवार को पूर्णिमा पर बाबाघाट में समिति की ओर से दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने एक लाख की संख्या में दीप जलाकर नदी घाट व मंदिर परिसर को राेशन किया तो नदी में दीपदान कर परिवार के कल्याण की कामना की।
सुबह मंदिर में भगवान बजरंगबली का अभिषेक पूजन किया गया और उसके बाद आरती उतारी गई। शाम को गायत्री परिवार की ओर से भजन व कार्तिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही भजनों के बीच दीपदान महोत्सव मनाया गया। जिसमें मंदिर परिसर से लेकर नदी के दाेनों किनारों, घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एकसाथ दीप जलाए। जिसकी रोशनी से बाबाघाट जगमगा गया।
