रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर यूक्रेन ने ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले किए हैं. यूक्रेन का एक ड्रोन सारातोव की सबसे ऊंची बिल्डिंग से टकराया है. ये देखने में बिल्कुल ऐसा है, जैसे अमेरिका में 9/11 का हमला था. यूक्रेन में 20 ड्रोन रूस पर दागे थे, सबसे ज्यादा सारातोव में 9 ड्रोन से हमला हुआ.
26 अगस्त 2024 को यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला किया. इस बार यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव की सबसे ऊंची बिल्डिंग को अपना निशाना बनाया और 20 ड्रोन दागे. इनमें से यूक्रेन की सेना का एक ड्रोन सारातोव की एक रिहाइशी इमारत से टकराया. बताया जा रहा है इस बड़े हमले में आधी बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त हो गई और एक महिला इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गई. इसकी जानकारी क्षेत्रीय गवर्नर ने दी.
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर सारातोव के गवर्नर रोमन बुसर्गिन ने बताया कि ड्रोन के मलबे से रूस के सारातोव शहर में एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल ले जाया जा चुका है. उनका इलाज जारी है और डॉक्टर उनकी जान बचान की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले गवर्नर ने कहा था कि इमरजेंसी सर्विस राजधानी मॉस्को से कई सौ किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित क्षेत्र के प्रमुख शहरों, सारातोव और एंगेल्स में प्रभावित क्षेत्रों में बंद कर दी गई हैं.
सबसे ज्यादा सारातोव में दागे ड्रोन
यूक्रेन ने शुरुआती 20 ड्रोन से हमला किया था, सबसे ज्यादा 9 सारातोव में दागे थे. इसके अलावा कुर्स्क के ऊपर 3, बेलगोरोदस्काया पर 2, ब्रांस्क के ऊपर 2, ओवर तुलस्काया पर 2, ओवर ओर्लोव्स्काया पर 1 और रियाजान क्षेत्र में भी एक 1 ड्रोन दागा गया था. रूस के पास एंगेल्स में एक रणनीतिक मास्को बोम्बर मिलिट्री बेस है, जिस पर साल फरवरी 2022 के बाद यूक्रेन ने कई बार हमला किया है. हालांकि बेस पर इस हमले में अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जो यूक्रेन की सीमा से कई सौ किलोमीटर दूर है.
[…] READ MORE :-https://www.yashbharat.com/destructive-drone-attack-in-russia-causes-huge-damage-to-saratovs-tallest… […]