katniLatest

Deory Village: घर मे सो रहे युवक की सर्पदंश से मौत

Deory Village: घर मे सो रहे युवक की सर्पदंश से मौत

कटनी। जिले की सीमा से सटे हुए शाहनगर पन्ना के देवरी गाँव मे घर पर सो रहें एक युवक को जहरीले सर्प ने काट लिया। जानकारी के अनुसार देवरी निवासी नरेंद्र सिंह राठौर 45 वर्ष को उसके घर में जहरीले सर्प ने काट लिया था। परिजन जब युवक के कमरे में पहुँचे नरेंद्र बोहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसे आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजा और घटना को जांच में लिया है।

Back to top button