
कटनी। डीईओ का निरीक्षण: प्राचार्य और शिक्षक अनुपस्थित, शिक्षा विभाग में हड़कंप, कारण बताओ नोटिस जारी होगा । जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह ने शुक्रवार को शा.उ.मा.वि. पिपरिया परौहा का निरीक्षण किया।
डीईओ का निरीक्षण: प्राचार्य और शिक्षक अनुपस्थित, शिक्षा विभाग में हड़कंप, कारण बताओ नोटिस जारी होगा
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य शाला में उपस्थित नहीं मिले, एवं योगेश तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक बिना किसी सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इन्हे कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।
विद्यालय में उपस्थिति भी कम थी। उपस्थिति बढ़ाने हेतु शिक्षकों को घर-घर संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया है। रेपिड 30 के प्रश्न विद्यार्थियों को प्रेषित किये जा रहे हैं ,जिसकी जॉच जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई। विद्यालय में दर्ज संख्या के मान से कक्षों की कमी है।
इसी तारतम्य में शा.उ. मा. वि. धूरी का भी निरीक्षण किया गया ।यहाँ सभी शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। उनके द्वारा डेली डायरी संधारित की जा रही है एवं रेपिड-30 क्रियान्वयन सुचारू रूप से पाया गया। अपार आई-डी का कार्य 52 प्रतिशत है ।कार्य में तेजी लाने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया गया है। परीक्षा पे चर्चा के रजिस्ट्रेशन हेतु भी निर्देशित किया गया। विद्यालय व्यवस्थित संचालित पाया गया एवं उपस्थिति बढाने हेतु निर्देशित किया गया।
शा.उ.मा.वि. बचौया में समस्त अतिथि शिक्षक उपस्थित पाये गये एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे। रेपिड 30 के प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को भेजे जा रहे है ,किन्तु विद्यार्थियों द्वारा उन्हे समुचित तरीके से हल नहीं किया जा रहा है। इस हेतु शिक्षको को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन विद्यार्थियों की कॉपियों को जॉचें। भौतिक,रसायन के प्रायोगिक कार्य विधिवत नही कराये जाने एवं लॉक बुक संधारित न होने से संबंधित शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया। वे संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिले में प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय में कम उपस्थिति के लिये निर्देशित किया गया कि वे अनुपस्थित छात्रों को प्रतिदिन फोन लगाकर बात करें एवं उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें।