ट्रेक्टर रोकने पर रेत नाका प्रभारी पर जानलेवा हमला

ट्रेक्टर रोकने पर रेत नाका प्रभारी पर जानलेवा हमला

कटनी। बरही थाना क्षेत्र के पिपरिया कला बस स्टैंड के पास रेत लोड ट्रेक्टर रोक कर रेत की रायल्टी पूछने पर रेत नाका प्रभारी बलिया उत्तर प्रदेश निवासी अनुराग सिंह सेंगर पर राड से जानलेवा हमला करने व धन लक्ष्मी रेत कम्पनी के बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ करने की घटना प्रकाश में आई है।

घटना को अंजाम देने का आरोप बहिरघटा निवासी पंकज तिवारी उसके साथी धीरज पटेल तथा दो अन्य लोगों पर लगाया गया है। पुलिस ने धन लक्ष्मी रेत कंपनी के रेत नाका प्रभारी अनुराग सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323,324, 427, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version