Latest
कैलवाराकला के जंगल में फंदे पर लटकती मिली झुकेही से लापता प्रौढ की लाश, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

कटनी(YASHBHARAT.COM)। पड़ोसी जिला मैहर के झुकेही गांव से लापता 50 वर्षीय प्रौढ की कुठला थाना अंतर्गत कैलवाराकला के जंगल में पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी लाश बरामद की गई है। मृतक ग्राम झुकेही निवासी 50 वर्षीय छत्रभान सिंह है, जो घर में बिना बताए दो दिन से लापता था। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की है। परिजनों का आरोप है कि छत्रभान की हत्या कर लाश को फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।







