Crypto Week की दस्तक: क्रिप्टो वीक और ट्रंप का धमाका, कांग्रेस में बिल से पहले बिटकॉइन फट गया $123K पार
Crypto Week की दस्तक: क्रिप्टो वीक और ट्रंप का धमाका, कांग्रेस में बिल से पहले बिटकॉइन फट गया $123K पार

Crypto Week की दस्तक: क्रिप्टो वीक और ट्रंप का धमाका, कांग्रेस में बिल से पहले बिटकॉइन फट गया $123K पार, सोमवार को अमेरिकी संसद में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के फेवर आने वाले बिल से पहले बिटकॉइन का शोर पूरी दुनिया में सुनाई देने लगा. बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत में करीब 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. साथ ही पहली 1.23 लाख डॉलर के लेवल को पार करते रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. जानकारों की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले से क्रिप्टोकरेंसी की वकालत कर रहे हैं. वो खुद एक क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कंपनी के मालिक हैं. जिसने हाल ही में पाकिस्तान की सरकार के साथ एक डील की है.
Crypto Week की दस्तक: क्रिप्टो वीक और ट्रंप का धमाका, कांग्रेस में बिल से पहले बिटकॉइन फट गया $123K पार
सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को फेवर करने वाला एक बिल अमेरिकी संसद में बहस के लिए आने वाला है. जिसकी वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को बूस्ट मिल रहा है. बिटकॉइन के साथ दुनिया की बाकी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 3.50 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है और कुल मार्केट कैप 3.8 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बिटकॉइन और दुनिया की बाकी करेंसी में कितनी तेजी देखने को मिल रही है.
बिटकॉइन ने बनाया रिकॉर्ड
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कॉइनमार्केट डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन की कीमत 1 बजकर 15 मिनट पर 122,829.41 डॉलर दिख रही है और जबकि 24 घंटे के मुकाबले में 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. खास बात तो ये है कि कारोबारी सत्र दौरान बिटकॉइन के दाम 123,091.61 डॉलर के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.
यह पहली बार है जब बिटकॉइन के दाम 1.23 लाख डॉलर के पार पहुंचा है. जबकि एक दिन पहले बिटकॉइन की कीमत 1.20 डॉलर के पार पहुंच गया था. वैसे एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत में करीब 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. जबकि मौजूदा साल में बिटकॉइन की कीमत 29 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. जबकि बीते एक साल में बिटकॉइन ने निवेशकों को 104 फीसदी का रिटर्न दिया है.
दुनिया की बाकी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी किप्टोकरेंसी इथेरियम की कीमत में 2.76 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 3000 डॉलर को पार कर गए हैं. बीते एक हफ्ते में इथेरियम की कीमत में 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.
एक्सआरपी की कीमत में करीब 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम करीब 3 डॉलर पर आ गए हैं. बीते एक हफ्ते में एक्सआरपी की कीमत में 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है.
क्यों आ रही है तेजी?
सोमवार से, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा डिजिटल असेट्स इंडस्ट्री को देश का वह रेगुनेटरी फ्रेमवर्क प्रदान करने के लिए कई विधेयकों पर चर्चा करेगी जिसकी वह लंबे समय से मांग कर रहा है. ये मांगें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी गूंज रही हैं, जिन्होंने खुद को “क्रिप्टो राष्ट्रपति” कहा है और पॉलिसी मेकर्स से इंडस्ट्री के पक्ष में नियमों में बदलाव करने का आग्रह किया है. जानकारों की मानें तो जल्द बिटकॉइन के दाम 1.25 लाख डॉलर के लेवल को पार कर सकते हैं. साथ ही ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो भारत की कुल जीडीपी के आंकड़े को पार कर जाएगा. मौजूदा समय में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी है.
समोसा, जलेबी पर अब लगेगी सिगरेट जैसी चेतावनी, लोकप्रिय स्नैक्स को सरकार कह रही गुड बाय