कटनी । 09 जुलाई से 2024 से गुरूनानक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे 40 दिवसीय भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के अवसर पर , झूलेलाल चालिहा समिति द्वारा रोजाना विविध, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। सुबह, शाम मंदिर मैं भजन कीर्तन, आरती, पल्लव व दीनबंधु भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वी शताब्दी मैं सिंध प्रांत मैं मिर्ख बादशाह के अत्याचारों से निजात पाने के लिए हिंदू धर्म के लोगो ने 40. दिनों तक लगातार सिंधु नदी के तट पर जल देवता की स्तुति की थी तभी से भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है , व झूलेलाल चालीहा समिति द्वारा मंदिर मैं महिलाओं व बचों की अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
इस अवसर पर झूलेलाल चालिहा सम्मति द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है व प्रत्येक रविवार को प्रात 9 बजे से 11 बजे तक कटाईघाट के तट पर जल देवता की पूजा अर्चना भजन कीर्तन ,अखो पल्लव ,आरती व दीप दान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर सर्वश्री पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल बत्रा त्रिलोकचंद भोजवानी,हरीश बहलानी, नेवंदराम खूबचंदानी, अमर चेतवानी, महेश बहलानी, अशोक बेसानी , मनोहरलाल बजाज , सुरेश गांधी, पं दिनेश शर्मा, वीरेंद्र लालवानी राजकुमार खीयानी, नारायण दास तीर्थानी , सुरेश बजाज , बालचंद चेतवानी , सुरेश पंजवानी , अशोक रोहरा राजकुमार चेलानी , सुरेश रोचलानी अमर पुरूसवानी , राजेश बनवारी कालू तनवानी , गोप मोटवानी , महेश रोचलानी, गोतम गलानी , अशोक बजाज, संजय खूबचंदानी, , अजीत केसवानी मोनी जेसवानी ,प जुगल किशोर पांडेय ,महेश डोडानी व सिंधी भावरन ग्रुप , सुपर ग्रुप एवं सुहींणा सिंधी ग्रुप व अनेक सामाजिक संस्थायों के सदस्य गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।
You must be logged in to post a comment.