कटनी आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज में क्रियटिव गणेश मेकिंग एण्ड फन डांस कार्यक्रम आयोजित

कटनी आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज में क्रियटिव गणेश मेकिंग एण्ड फन डांस कार्यक्रम आयोजि
कटनी कटनी आर्ट्स एंड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज (चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज) कटनी द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जय चड्डा के दिशा-निर्देश में क्रियटिव गणेश मेकिंग एण्ड फन डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदन-पूजन से हुआ। फन डांस कार्यक्रम में छात्रा भूमि मिश्रा के द्वारा गणेश जी का सांग देवा श्री गणेशा देवा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् छात्रा महक जैन, मुस्कान मिश्रा, आन्या साहू, दिव्या सोनी, प्रिया उपाध्याय एवं गुनगुन सोनी ने श्री गणेशा गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में महाविद्यालय द्वारा क्रियटिव गणेश मेकिंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्रा राशि नानकारी ने पानी में शानदार रंगोली बनाई तथा छात्रा शिवानी सोनी, खुशी गुप्ता, सोनिया गुप्ता, आयुषी वर्मा, प्रियांशी सिंह द्वारा भगवान श्री गणेश का सुन्दर तथा शानदार चित्र बनाया। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार छात्रा राशि नानकानी, द्वितीय पुरुस्कार प्रियांशी सिंह एवं तृतीय पुरुस्कार शिवानी सोनी को प्रदान किया गया इसके पश्चात् महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने समस्त छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय से सदैव से यह प्रयास रहा है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों उपलब्ध कराई जाएँ इन्हीं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रम में महाविद्यालय क्रियटिव गणेश मेकिंग एण्ड फन डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि छात्र/छात्राओं अपनी संस्कृति से जुड़े रहें। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर द्वारा किया गया। क्रियेटिव गणेश मेकिंग एण्ड फन डांस कार्यक्रम में चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डॉयरेक्टर देवाशीष चड्डा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष श्री शरद निरंकारी, कला विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौल्या, कम्प्यूटर साइंस विभाग विभागाध्यक्ष श्रीमती आराधना अग्रहरि, विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल उपाध्याय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. आर.आर.एस. परिहार, सहायक प्राध्यापक रीतेश निगम, लाइब्रेरियन नीलम राजवानी, सहायक प्राध्यापक अतुल जैन, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, मुकेश गुप्ता, समीप श्रीवास्तव, गगन गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका ऋचा डेंगरे, सहायक प्राध्यापक रवि यादव, पंकज सेक्सरिया, सहायक प्राध्यापिका प्रियंका गुप्ता, सहायक प्राध्यापक अरूण कुमार चौधरी, सहायक प्राध्यापिका किरण पाल, रोहिणी सिंह ठाकुर, शिवानी मलिक, पवन केवट, प्रदीप श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, वैशाली सिंह, सोनिया रावत, सोनिका रैकवार, बीरेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र कुशवाहा, श्रृष्टि जैन, मोहम्मद आसिफ अन्य समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।