Breaking
7 Nov 2024, Thu

पार्षद की मेहनत रंग लाई, बदहाल सड़क का हुआ उद्धार

IMG 20240803 WA0016
...

कटनी। वर्षो से सड़क की बदहाली का दंश झेल रही जनता क़ो कुछ राहत की सांस ली है विदित हो की सिविल लाइन क्षेत्र की रेल्वे एरिया की सड़क नालंदा स्कूल क़े सामने बाली सड़क करीब दो सो मीटर पिछले कई वर्षो से खस्ता हाल रही लोगो आने जाने मे बड़े बड़े गड्ढों का सामना करना पड़ रहा था कई बार तो बाहन चालकों का सड़क हादसा हो जाता था लगातार क्षेत्र क़े लोगो द्वारा हर स्तर पर शिकायत की जा रही थी लेकिन कोई सुनवाई ना होने क़े कारण जनता मे काफी रोष था पिछले कुछ दिन पूर्व क्षेत्र क़े पार्षद व एम आई सी सदस्य अवकाश जायसवाल क़ो वार्ड क़े लोगो ने बताया उनकी शिकायत क़ो पार्षद द्वारा गंभीरता से लेते हुए सांसद वी डी शर्मा व रेल मंत्रालय तक पत्राचार किया गया जिसमे बताया गया की यह रोड चार वार्डो क़ो जोड़ती है जो महत्वपूर्ण सड़क है ओर इस रोड क़े लिए मॉडल स्टेशन प्रोजेक्ट मे जो लेम्प लग रहे उसी इस सड़क मे मुड़वारा से गायत्री नगर तक लेम्प लगाने की भी मांग की गयी है जिसके बाद स्थानीय रेल प्रशासन क़े अधिकारियो की गहरी नींद खुली ओर महापौर प्रीति संजीव सूरी से चर्चा कर रेल्वे क़े अधिकारियो से मिलकर रोड क़ो चलने की स्थिति मे लाने पहल की गयी जिसके कुछ ही दिन मे रोड मे मरम्मत का कार्य कर रोड मे गिट्टी डाल कर अच्छी स्थिति मे लाया गया स्थानीय व वार्ड की जनता ने पार्षद अवकाश जायसवाल का बहुत आभार व्यक्त किया है

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम