Latest

मुरैना मेयर के सामने जनता दर्शन में खुला भ्रष्टाचार: अफसरों की रिश्वत रेट लिस्ट सामने

मुरैना मेयर के सामने जनता दर्शन में खुला भ्रष्टाचार: अफसरों की रिश्वत रेट लिस्ट सामने

मुरैना मेयर के सामने जनता दर्शन में खुला भ्रष्टाचार: अफसरों की रिश्वत रेट लिस्ट सामने। मध्य प्रदेश के मुरैना नगर निगम में पिछले मंगलवार को आयोजित एक साधारण जनता दर्शन अचानक बड़े भ्रष्टाचार खुलासे में बदल गया। भवन निर्माण की अनुमति पाने में परेशान एक युवक ने मेयर के सामने ही एक व्यक्ति को फोन लगाया और फोन पर सामने आई बातों ने पूरे हॉल को हैरान कर दिया। कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने खुलेआम रिश्वत की मांग की और स्पीकरफोन पर अधिकारियों की “रेट लिस्ट” भी पढ़कर सुना दी।

मुरैना मेयर के सामने जनता दर्शन में खुला भ्रष्टाचार: अफसरों की रिश्वत रेट लिस्ट सामने

यह घटना 11 नवंबर की है। पंकज राठौर नाम का व्यक्ति कई दिनों से भवन निर्माण की परमिशन के लिए नगर निगम के चक्कर काट रहा था। उसका दावा था कि एक दलाल लगातार नगर निगम अधिकारियों के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था। अपनी बात साबित करने के लिए उसने मेयर शारदा सोलंकी और अधिकारियों के सामने ही उस व्यक्ति को कॉल कर दिया। मुरैना मेयर के सामने जनता दर्शन में खुला भ्रष्टाचार: अफसरों की रिश्वत रेट लिस्ट सामने

Back to top button