jabalpur

Corona Blast In Jabalpur: जबलपुर में अबकी बार 205 पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, कोरोना रिकवरी की यह रही अपडेट

जबलपुर। कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शुक्रवार दो अप्रैल को 122 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1663 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 205 नये मरीज सामने आये हैं ।

कोरोना से आज स्वस्थ हुये 122 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 885 हो गई है और रिकवरी रेट 91.41 प्रतिशत हो गया है ।

कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 205 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 565 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 271 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1409 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 2007 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

Back to top button