katniमध्यप्रदेश

कॉंग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत चलाया हस्ताक्षर अभियान

कॉंग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत चलाया हस्ताक्षर अभिया

कटनी-कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान ने जिले में गति पकड़ ली है।कांग्रेस इस अभियान के जरिए आम मतदाता तक पहुंच कर भाजपा द्वारा किस तरह से वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर बैठी है उस बात को उजागर कर कांग्रेस अपनी बात रख रही है।जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत बीते सितम्बर माह से कर दी गई है।जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने मंगलवार को जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत की गई।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुंवर सौरभ सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को वोट चोरी के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि वे गांवों में घूमकर लोगों को वोट चोरी को लेकर सतर्क करेंगे।इस दौरान विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम
मुडेहरा,कांटी,बरेहटा, विजयराघवगढ़, झिरिया सलैया,सिंनगौडी,बरही एवं पिपरिया कला सहित अन्य गांवों में पहुंचे और अभियान के प्रति प्रेरित किया।जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए ताकि जनता के निर्णय से सरकार बने।उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में चोरी के वोटों से सरकार बनाई जा रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि भाजपा की वोट चोरी को रोक लिया गया तो आधा चुनाव यहीं जीत जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस वोट चोरी पर नजर रखने के लिए बीएल 2 का गठन कर रही है।इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र सिंह बघेल छोटू, अंबिका प्रसाद द्विवेदी, कृष्णकांत बड़गैया, विनोद असाटी,गुलाब पाल, जगदीश चौधरी, सोमनाथ मिश्रा,राजू साहू,विपिन सिंह,विजय गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, विष्णु बड़गैया, रामधनी पटेल रवि सिंह,पीडी यादव सहित अन्य बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button