स्लीमनाबाद में टनल खनन कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जनवरी 2026 तक पूरा होगा काम, केवल 630 मीटर खुदाई शेष

कटनी(YASHBHARAT.COM)। अपर नर्मदा बरगी दायीं तट नहर परियोजना का कार्य अब अंतिम चरण में है। कलेक्टर आशीष तिवारी ने गुरुवार को स्लीमनाबाद टनल के खनन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जनवरी 2026 तक खुदाई कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वर्तमान में टनल का केवल 630 मीटर खनन कार्य बाकी है। तकनीकी अमला युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आकाशदीप नामदेव, कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण सहज श्रीवास्तव, एसडीओ दीपक मंडलोई व दिलीप सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अंडरग्राउंड लोको ट्रेन से करीब 7 किलोमीटर टनल के भीतर जाकर टीबीएम मशीन से चल रहे खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव ने बताया कि नहर निर्माण पूर्ण होने के बाद कटनी की 21 हजार 823 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी। जबलपुर से सतना तक टनल की लंबाई 11 हजार 953 मीटर है, जिसमें से अब केवल 630 मीटर शेष है। परियोजना से मैहर, सतना, पन्ना और रीवा जिले की कुल लगभग 1.85 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। प्रोजेक्ट मैनेजर उग्रसेन सिंह ने बताया कि टनल खुदाई में पानी के रिसाव और कैविटी बनने से मशीन संचालन में कठिनाई आती है। निरीक्षण के पहले कलेक्टर ने स्लीमनाबाद में 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सॉफ्ट कार्य का भी निरीक्षण कर गति लाने के निर्देश दिए।







