jabalpurLatestमध्यप्रदेश

CM Shivraj in Jabalpur प्रदेश की 2792 अवैध कालोनियों को वैध करने की घोषणा

CM Shivraj in Jabalpur आज से प्रदेश की 2792 अवैध कालोनियां वैध कर दी गई हैं और इन कालोनियों में रहने वाले 30 लाख लोगों के मकानों की अब रजिस्ट्री होगी। जबलपुर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सु-राज योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी गरीबों की अब अपनी जमीन होगी और अपने घर होंगे।

मुख्यमंत्री ने दिया वचन कहा विश्वास नहीं टूटने दूंगा

जबलपुर में कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री कटंगी पहुंचे जहां उन्होंने कटंगी की जनता के प्रेम से अभिभूत होकर वचन दिया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जनता ने जो प्‍यार और विश्‍वास मुझे दिया है, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए, लेकिन आपके विश्वास को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा।

जबलपुर के गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक में सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के कारण जबलपुर की मदन महल पहाड़ी से हमें गरीबों के मकान हटाने पड़े, जिसका दुख उन्हें था लेकिन किसी गरीब को बेघर नहीं किया जाएगा। सभी को मकान बनाकर दिए जा रहे हैं। सु-राज कालोनी में केवल मकान ही नहीं सड़क और पीने का पानी, बिजली, बगीचा, सामुदायिक भवन, स्कूल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मदन महल पहाड़ी से 3600 परिवारों को विस्थापित होना पड़ा था जिससे मेरा मन बहुत दुखी था। इन सभी को मकान दिए गए हैं। आज हम पट्टे देंगे और फिर उनके घर भी बनाएंगे।

अब आप अवैध कालोनी में नहीं रहेंगे

आज 2792 कालोनियों में 30 लाख लोग निवास करते थे सभी को वैध किया जा रहा है। अब आप अवैध कालोनी में नहीं रह सकते। उसकी रजिस्ट्री होगी। कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। सबके अपनी जमीन होगी और सबके अपने घर होंगे।

मिलेगी सड़क, नाली और पानी के लिए राशि

मुख्यमंत्री ने सभा में कहा कि प्रदेश की सभी 413 नगरीय निकायों में कायाकल्प अभियान के तहत अभी और राशि सड़क, नाली और पानी के लिए दी जाएगी।

माफिया करते थे अब वहां गरीबों के घर

सु-राज योजना के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में प्लाट और शहर में प्लाट और पट्टा देंगे जहां जमीन नहीं बहुमंजिला मकान देंगे व फ्लैट देंगे। उन्होंने कहा कि माफिया गुंडागर्दी दादागिरी करते थे। अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर जमीन खाली की अब हम वहां गरीबों के घर बना रहे हैं।

रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जबलपुर पहुंचे। उन्होंने गुबरा कटंगी में 548 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंंने जल संकल्‍प भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनाओं से संवाद भी किया। बेटा बेटी का भेद मिटाने के लिए आग्रह किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांचघर से अपनी जन संवाद यात्रा शुरू की है जो पूर्व विधानसत्रा और उत्तर विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए गोलबाजार शहीद स्मारक पहुंची। इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा और जगह-जगह मंच लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। रोड शो के पश्चात सभा के संबोधन के साथ ही सु-राज कालोनी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet