
CM Oath Ceremony Live: विष्णुदेव साय ने सीएम और विजय शर्मा व अरूण साव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई।
इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली। राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में यह कार्यक्रम हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल का अभिवादन करते हुए कहा- क्या बघेल जी। पूर्व मुख्यमंत्री ने भी हाथ आगे बढ़ाकर अभिवादन स्वीकार किया।
CG CM Oath: साय, विजय और अरूण ने ली शपथ
CG CM Oath: रायपुर के साइंस कालेज मैदान में विष्णुदेव साय ने सीएम और अरूण साव व विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। पीएम मोदी, योगी, शाह, नड्डा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद।
CM Oath Ceremony: शाह और नड्डा पहुंचे रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचे। वहीं असम के सीएम भी रायपुर पहुंच चुके है।