संभल में 32 साल बाद बन सका चामुंडा देवी मंदिर, विधि-विधान से पूजा के बीच प्राण प्रतिष्ठा, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात

संभल। जिला प्रशासन ने 46 साल से बंद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया गया तो वहीं तमाम तीर्थ स्थलों को संरक्षित किए जाने का काम शुरू हो गया है। अब 32 साल बाद एक और तीर्थ स्थल की प्राण प्रतिष्ठा का काम पूरा हुआ है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चामुंडा देवी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
बता दें कि संभल के हयात नगर थाना इलाके के धुरेटा गांव में सोमवार को चामुंडा देवी मंदिर पर विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया गया। बताया जा रहा है कि 1992 में यहां पर चामुंडा देवी मंदिर के निर्माण कार्य को दूसरे समुदाय के लोगों ने रुकवा दिया था। कई बार मंदिर का लिंटर डालने की कोशिश की गई, लेकिन दूसरे समुदाय के हस्तक्षेप के चलते काम पूरा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक संभल के तत्कालीन सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की दखलंदाजी के चलते चामुंडा देवी मंदिर का निर्माण कार्य नहीं हो सका था। अब योगी सरकार में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सोमवार को मंदिर में पूजा पाठ के साथ प्रतिमा की स्थापना की गई।
इससे पूर्व महिलाओं ने प्रभात फेरी निकाली. मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा। ASP श्रीश चंद्र और CO अनुज चौधरी के अलावा पुलिस और PAC भी मौजूद रही। सोमवार को मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए काफी तादात में श्रद्धालु पहुंचे।
बता दें कि यहां के लोग पहले छोटी चामुंडा देवी मंदिर पर पूजा करते थे। यहां हिंदू समाज के लोग मंदिर बनाने का कई बार प्रयास कर चुके हैं लेकिन उन्हें कामयाबी अब जाकर मिली है. चामुंडा देवी मंदिर के बराबर ही मस्जिद भी बनी हुई है। ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि यहां के लोग काफी समय से चामुंडा देवी मंदिर के निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मंदिर का निर्माण अब पूरा हुआ है। ऐसे में सोमवार को यहां पर प्राण प्रतिष्ठा की गई. मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को लगाया गया।