katniमध्यप्रदेश

चालीहा महोत्सव : जलाधिपति की आराधना बनी श्रद्धालुओं की साधना, बालक मंडली के भक्ति गीतों ने समा बांधा, गायक उदासी बंधुओं ने मचाया धमाल

चालीहा महोत्सव : जलाधिपति की आराधना बनी श्रद्धालुओं की साधना, बालक मंडली के भक्ति गीतों ने समा बांधा, गायक उदासी बंधुओं ने मचाया धमा

कटनी। विगत 8 जुलाई से गुरूनानक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे 40 दिवसीय भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के अवसर पर झूलेलाल चालिहा समिति द्वारा रोजाना विविध, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला अनवरत जारी है। सुबह, शाम मंदिर में भजन कीर्तन, आरती, पल्लव व दीनबंधु भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं। समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि झूलेलाल चालिहा सम्मति द्वारा प्रत्येक रविवार को प्रात 9 बजे से 11 बजे तक मसूराहा घाट ( कटनी नदी ) के तट पर जल देवता की पूजा, अर्चन भजन कीर्तन, अखो पल्लव आरती व दीप दान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चालिहा महोत्सव में प्रत्येक रविवार को जल देवता के पूजन की श्रृंखला के तहत आज 10 अगस्त रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली एवं प्रात आखो पल्लव आरती व दीपदान के ततपश्चात 11 बजे से झूलेलाल सेवा सम्मति के सहयोग से पूरे देश में विख्यात। शहर की सुप्रसिद्ध मंडली ( बालक मंडली ) उदासी बंधुओं का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं भाई गोवर्धन, दिलीप उदासी के भजनों पर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गये व उनके भजनों की धूम पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमते नज़र आये एवं बालक मंडली द्वारा “ उहो हतह मथे करे“ “मुहिंजी बेड़ी अथाई वीच सीर तै” “आयोलाल झूलेलाल पले वारो झूलेलाल” आदि गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में पल्लव के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंदू लाल जादवानी, त्रिलोकचंद भोजवानी, पूर्व अध्यक्ष मोहन बत्रा ,हरीश बहलानी, नेवंदराम खूबचंदानी, अमर चेतवानी, महेश बहलानी, जीयंदराय पंजवानी , मोहन बजाज ( मन्नु भैया) नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व भाजपा ज़िलाअध्यक्ष रामरतन पायल , पार्षद अवकाश जयसवाल , पार्षद बिट्टू अहमद, पार्षद गोविंद चावला , पार्षद ईश्वर बहरानी , शांतिनगर पंचायत अध्यक्ष अशोक चेलानी, ठाकुरदास रंगलनी, जेरामदास पंजवानी,राजकुमार नानकानी , राजा जगवानी, सुरेश गांधी ,वीरेंद्र लालवानी,राजकुमार खीयानी, मेंघराज खूबचंदानी, सुनील हसीजा , मोहन रोहरा, राजेश खूबचंदानी, गोतम गलानी, मनोहर उधवानी, महेश डोडानी, सतराम सुन्दरानी ,अशोक बजाज ,संजय खूबचंदानी, धन्यकुमार गांधी , वरंदमल चांदवानी, हेमंत सखानी, राजकुमार चेलानी , सुरेश रोचलानी, रुपेश ख़ूबचंदानी, सुशील जसूजा ,अजीत केसवानी, मनीष मोटवानी , अमर पंजवानी, एवं सिंधी भावरन ग्रुप, सुपर ग्रुप एवं सुहींणा सिंधी ग्रुप व अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक संस्थाओं के सदस्य गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।

Back to top button